शिमला : हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा उम्मीदवार डॉ. सिकंदर कुमार (rajya sabha candidate dr sikander kumar) ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा परिसर में नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, उपाध्यक्ष हंस राज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपस्थित रहे.
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में डॉ. सिकंदर कुमार ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने डॉ. सिकंदर को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार एक साधारण एवं गरीब परिवार से आते हैं और अपने संघर्ष से वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. सिकंदर कुमार अनुसूचित जाति वर्ग से हैं और उन्होंने इस वर्ग के लिए बहुत काम किया है, वो पूर्व में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सिकंदर कुमार ने राज्यसभा के लिए टिकट की मांग नहीं की थी, पार्टी ने खुद उनका चयन किया. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी डॉ. सिकंदर कुमार को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.