दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha Election 2022: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त: कुमारस्वामी

Rajya Sabha Election 2022 : चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में महादिक और पवार के बीच महामुकाबला है. कर्नाटक में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जद (एस) चौथी सीट पर चुनावी जंग लड़ रही है.

Rajya Sabha Election 2022: एआईएमआईएम ने की एमवीए के समर्थन की घोषणा
Rajya Sabha Election 2022: नवाब मलिक को नहीं मिली वोट डालने की इजाजत

By

Published : Jun 10, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 1:02 PM IST

मुंबई/बेंगलुरु:महाराष्ट्र में छह और कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दो दशक से अधिक समय के बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव हो रहा है. छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की है.

जनता दल (एस) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जद (एस) विधायकों पर अपनी पार्टी को वोट नहीं देने के लिए दबाव बना रहे हैं.

एनसीपी नेता नवाब मलिक

महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव के बीच राज्य के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक बड़ा झटका लगा है. ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने इन्हें राज्यसभा चुनाव में वोट डालने अनुमति नहीं दी है. मलिक की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में अभी तक राज्यसभा चुनाव के लिए 50 फीसदी मतदान हो चुका है. 143 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के 60 से ज्यादा और कांग्रेस के 20 विधायकों ने वोट डाला. भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंची.

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी (MVA) को संख्या और ताकत मिली है. महा विकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं. AIMIM और SP हमेशा हमारे साथ रहे हैं. आज सब कुछ स्पष्ट हो गया है. वहीं, महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया कि 'भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. AIMIM महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है.'

इम्तियाज जलील ने कहा, 'हमारी पार्टी ने महा विकास अघाड़ी को मदद करने का फैसला लिया, हमने सोचा इन वोटों से हम लाखों लोगों को फायदा पहुंचा सकते हैं. लेकिन हमारी कुछ शर्तें थी और वो ये कि हमारे जो विधायक हैं उनके विधान सभा क्षेत्र का विकास किया जाना चाहिए.

उधर, मुंबई में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'मैं चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी के 4 उम्मीदवार चुनाव में है. हमारे पास पूरे आंकड़ें(169) हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भाजपा के दिल को चोट ना लगे. हमारी मजबूत सरकार है और पूरा समर्थन हमारे पास है.'

उन्होंने कहा, 'नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें. अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है फिर भी अगर उनको रोका गया है तो इसका मतलब है कि किस दबाव में केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी के चारो उम्मीदवार चुन के जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

जितना BJP ने कांटे बोए हैं...बबुल में आम तो नहीं आएंगे. BJP की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. AIMIM के विधायक अगर खुद वोट देना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे.' कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने ट्वीट किया,'महा विकास अघाड़ी (MVA) के सभी चार उम्मीदवार पहली वरीयता के वोट में ही जीतेंगे.' भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंची. वहीं, महाराष्ट्र के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए मुंबई में विधानसभा पहुंचे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी विधानसभा पहुंचे.

कर्नाटक में खरीद-फरोख्त का आरोप:जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जद (एस) विधायकों पर अपनी पार्टी को वोट नहीं देने के लिए दबाव बना रहे हैं, बल्कि सबसे पुरानी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हां निश्चित रूप से. वह उन पर जद (एस) को वोट नहीं देने का दबाव बना रहे हैं.' कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सिद्धारमैया ने जेडीएस विधायकों को एक खुला पत्र लिखने के आरोपों का खंडन किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में अपना 'विवेक वोट' डालने का अनुरोध किया था. वहीं, कर्नाटक जद (एस) नेता के श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, 'मैंने कांग्रेस को वोट दिया है क्योंकि मुझे यह पसंद है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक में मुकाबला दिलचस्प : कर्नाटक की चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, क्योंकि चौथी सीट के नतीजे पर सस्पेंस जारी है, जिसके लिए तीनों राजनीतिक दल दावेदार हैं, हालांकि उनमें से किसी के पास इसे जीतने के लिए पर्याप्त संख्या में वोट नहीं हैं. विधान सभा के सदस्य (विधायक) इस चुनाव में मतदाता हैं. मतदान जारी है और सीएम बोम्मई सहित 100 विधायकों ने अपना वोट डाला.

सुबह नौ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा और मतदान के बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी. राज्य की चार सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य विधानसभा से चौथी सीट जीतने के लिए पर्याप्त संख्या में वोट नहीं होने के बावजूद, तीनों राजनीतिक दलों - भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा है.

राज्य से राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-राजनेता जग्गेश और भाजपा से निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और राज्य महासचिव मंसूर अली खान। कांग्रेस, और जद (एस) के पूर्व सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी. सीतारमण और रमेश राज्य से लगातार एक कार्यकाल के लिए संसद के उच्च सदन के लिए फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 45 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होती है और विधानसभा में उनकी ताकत के आधार पर भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है.

कर्नाटक में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जद (एस) चौथी सीट पर चुनावी जंग लड़ रही है, लेकिन यदि उनमें से एक ने दूसरे का समर्थन किया तो एक की जीत सुनिश्चित हो सकती है. चार सीट के लिए कुल मिलाकर छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे चौथी के लिए कड़ी टक्कर नजर आ रही है. संख्या नहीं होने के बावजूद, भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा है.

कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, 'मुझे यकीन है हमारे तीनों उम्मीदवार निर्वाचित होंगे. सिद्धारमैया भी कांग्रेस को वोट देने से पहले 2-3 बार सोचेंगे, मुझे लगता है वे भी BJP को वोट देंगे. लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मूल्य रखने वाला कोई भी व्यक्ति कांग्रेस और JDS को कभी वोट नहीं देगा.'

जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ' सीटी रवि भाजपा के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे? इससे पता चलता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे.' इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधान सौधा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

एक उम्मीदवार को एक आसान जीत के लिए 45 प्रथम वरीयता वोटों की आवश्यकता होती है, और विधान सभा में अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. चुनाव मैदान में छह उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और भाजपा के निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और कांग्रेस के राज्य महासचिव मंसूर अली खान और जद (एस) के पूर्व सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी हैं.

ये भी पढ़ें- महामुकाबला : चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान शुरू, जानिए राजनीतिक समीकरण

दो राज्यसभा उम्मीदवारों (सीतारमण और जग्गेश) को अपने दम पर निर्वाचित कराने के बाद, भाजपा के पास अतिरिक्त 32 वोट बचे रहेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को विजयी बनाने के बाद कांग्रेस के पास 24 अतिरिक्त वोट बचेंगे. जद (एस) के पास केवल 32 विधायक हैं, जो एक सीट जीतने के लिए पर्याप्त नहीं है.चुनाव से एक दिन पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने जद (एस) के विधायकों को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार मंसूर अली खान के पक्ष में 'अंतररात्मा की आवाज पर मतदान' करने का अनुरोध किया. जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने उनकी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखने के लिए सिद्धरमैया पर निशाना साधा.

Last Updated : Jun 10, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details