नई दिल्ली :आगामी 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू शनिवार को सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
सोमवार से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर आयोजित होगी. विभिन्न दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे.
सूत्रों की मानें तो बैठक में वेंकैया नायडू सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील कर सकते हैं. दरअसल, थावर चंद गहलोत की जगह इस बार राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल होंगे. पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात की थी.