गांधीनगर:पक्षियों का चहचहाट भला किसे नहीं अच्छी लगती लेकिन इनकी चहचहाहट अब कम ही सुनने को मिलती है. हालांकि कई बार लोग पक्षी प्रेमी बनकर न सिर्फ इनकी हिफाजत करते हैं बल्कि इन्हें नया जीवन भी देते हैं. ऐसे ही एक पक्षी प्रेमी हैं, गुजरात के भावनगर के रहने वाले राजूभाई. लोगों के बीच वो बुलबुल को नया जीवन देने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं. वे बुलबुल के चूजों का बिलकुल उनकी मां की तरह संभालते हैं.
इस बारे में वह बताते हैं कि मैं इन चूजों बहुत ही संभाल कर रखता हूं और जब ये चूजे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें आकाश में छोड़ देता हूं. इन चूजों को मैं इंजेक्शन पर साइकिल की वॉल्व ट्यूब के लगाकर खिलाता हूं. ये चूजे इंजेक्शन को अपनी मां समझते हैं और इंजेक्शन देखते ही खुश हो जाते हैं. पूरे भावनगर में लोग मुझे बुलबुल एवं अन्य पक्षियों के छोटे बच्चे देखरेख के लिए दे जाते हैं और मेरे पास लोग एक महीने में 30 से 35 चूजे दे जाते हैं. वहीं मानसून में इनकी संख्या बढ़कर 90 हो जाती है.