दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री ने कहा- मजार, मस्जिद और ईदगाह इस्लाम के पूजा स्थल नहीं

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (Rajshree Choudhary Bose) अलीगढ़ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मजार, मस्जिद और ईदगाह इस्लाम के अनुसार पूजास्थल नहीं है

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोती राजश्री चौधरी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोती राजश्री चौधरी

By

Published : Sep 8, 2022, 5:38 PM IST

अलीगढ़:जनपद में मलखान सिंह जिला अस्पताल (Malkhan Singh District Hospital Aligarh) से मजार हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू महासभा की महिलाओं के वहां पहुंचने और हंगामा करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा हिन्दू महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी पाठक (Hindu Mahasabha State Vice President Gauri Pathak) को घर में नजरबंद रखा गया है. इसी मामले को लेकर सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (Subhash Chandra Bose granddaughter Rajshree Choudhary) गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजश्री चौधरी ने कहा कि मजार, मस्जिद और ईदगाह इस्लाम के अनुसार पूजा स्थल नहीं हैं.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी


अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष और सुभाष चंद्र बोस की पोती राजश्री चौधरी (rajshree choudhary bose) ने कहा कि गौरी पाठक अवैध कब्जे की जानकारी लेने के लिए जब मौके पर पहुंची तो उन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने धमकी दी. पुलिस ने गौरी पाठक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया. यह अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रियल ग्राउंड पर जो स्थिति है, उसको देखते हुए एफआईआर को वापस लें. जिन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वह रियलिस्टिक नहीं है. उन्होंने कहा कि मजार, मस्जिद और ईदगाह इस्लाम के अनुसार पूजा स्थल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक ही पूजा स्थल मक्का है. उन्होंने कहा कि ये लोग मजार, मस्जिद, ईदगाह बनाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं. यह घिनौना काम है और इस काम को रोकना पड़ेगा.

राजश्री चौधरी ने कहा कि सनातनी समाज और भारत के इतिहास का स्थान राम जन्म भूमि है और सुप्रीम कोर्ट में इस लड़ाई को जीता है. मथुरा की भी लड़ाई लड़ रहे हैं और तेजो महालय, काशी विश्वनाथ का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय नागरिक है, वे सभी पूर्वज सनातनी कल्चर से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों का पुनरुद्धार करना हमारा फर्ज बनता है. हिंदू महासभा इसके लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ जिला अस्पताल में मजार का कोई रिकॉर्ड नहीं

राजश्री चौधरी ने कहा कि हमारा देश अखंड भारत हो, इसलिए बॉर्डर पर 14 अगस्त को झंडा लहराया. लाल चौक पर झंडा लहराया.उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के प्रधानमंत्री का भी सहयोग मिल रहा है. बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराने की मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अखंड भारत का सपना सुभाष चंद्र बोस का था. हमारे देश के नेताओं द्वारा बंटावारे का काम किया गया है, उसे मिटाना होगा. उसके बाद ही अखंड भारत का प्लेटफॉर्म तैयार होगा. उन्होंने कहा कि सभी जनता का एकीकरण कर अखंड भारत की मुहिम चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवती बनी मां, अनमैरिड होने की बात कह बच्चा लेने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details