शादी से इंकार पर युवक ने की आत्महत्या राजसमंद.राजस्थान के राजसमंद जिले में लव जिहाद से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार कांकरोली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. आरोप है कि एक समुदाय विशेष की युवती ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर लड़के का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर शादी करने से मना कर दिया. आरोप है कि इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेंःकोटा में लव जिहाद का मामला, नाम छिपा कर बातचीत करने के खुलासे पर युवती का अपहरण कर छेड़छाड़
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कियाःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों ने पहले उदयपुर में पुलिस रेंज आईजी कार्यालय और शनिवार को परिजनों के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. युवती समेत 10-12 लोगों के खिलाफ कांकरोली पुलिस थाने में युवक को धमकाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. युवक की मां लाड कंवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे हर्षित उर्फ बंटी ने 7 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी. इसके कुछ दिनों बाद उसके मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
ये भी पढ़ेंःचूरू: लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर हिंदू युवा मोर्चा के पदाधिकारी दिल्ली रवाना
एक लाख रुपए हड़पने का आरोपः मृतक युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हर्षित को समुदाय विशेष की युवती ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और निकाह करने का झांसा दिया. आरोप है कि इसके बाद उनके बेटे से किश्तों में करीब लाख रुपये हड़प लिए. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे से एक स्कूटी भी मांगी गई. पुलिस में की गई शिकायक के अनुसार इसके अलावा युवती ने अपने भाई मुस्तफा को 32 हजार रुपये का मोबाइल भी दिलवाया.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटीःपुलिस रिपोर्ट में मृतक की मां ने बताया कि निकाह करवाने के नाम पर पहले उनके बेटे का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया. इसके बाद में निकाह करवाने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद युवक को धमकी भी दी गई कि यदि वह वापस हिंदू धर्म में जाएगा तो उसे और उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी. इसी वजह से हर्षित ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कांकरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और युवक के मोबाइल के आधार पर जांच जारी है.