जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. लोग मेट्रो मास अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने बताया कि राजपूत समाज के नेताओं ने मिलकर राजस्थान बंद की घोषणा की है. राजस्थान बंद के ऐलान के बाद जयपुर व्यापार मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का भी निर्णय लिया है. साथ ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार ने भी बुधवार को बंद के समर्थन में स्कूल बंद रखने की अपील की है.
कई जगह बंद का आह्वान :बता दें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में लोगों में आक्रोश है. इस घटना के बाद जोधपुर, कुचामन, जैसलमेर, कोटा, बूंदी समेत कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उदयपुर, बूंदी, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही और कुचामन में बंद का आह्वान किया गया है.