शिमला: हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण के साथ ही हिमाचल को एक और राजपूत मुख्यमंत्री मिल गया है. आज तक हिमाचल में सिर्फ एक गैर-राजपूत मुख्यमंत्री रहा है.
अब तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के 7वें मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले यशवंत सिंह परमार, ठाकुर राम लाल, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और जयराम ठाकुर सीएम रहे हैं. (rajput cm in himachal) (ukhvinder singh sukhu himachal pradesh new cm)
7 में से 6 मुख्यमंत्री राजपूत- हिमाचल प्रदेश में कुल 7 चेहरे मुख्यमंत्री बने हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 6 राजपूत थे जबकि शांता कुमार इकलौते ब्राह्मण मुख्यमंत्री (Brahmin Chief Minister of Himachal) रहे हैं. शांता कुमार ने 2 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हिमाचल निर्माता यशवंत परमार प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने 4 बार सूबे की कमान संभाली. इसके बाद रामलाल ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री रहे. जबकि कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने 6 बार और बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल ने दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साल 2017 में जयराम ठाकुर ने पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. (Rajput Chief Ministers of Himachal) (Brahmin Chief Minister of Himachal) (list of himachal CM)