जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के सुंदरबनी की रहने वाली मिताली शर्मा ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. मिताली के पिता 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एक मुठभेड़ में शहीद हुए थे.
गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का इजहार करते हुए मिताली ने कहा, 'मुझे स्कूल में ट्रायल के लिए चुना गया था. मैंने जिला और राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती. मुकाबला काफी कड़ा था. यह चार देशों श्रीलंका, नेपाल, भारत, भूटान के बीच था. मैं इस प्रतियोगिता को लेकर शुरू से ही सकारात्मक थी. मुझे बहुत गर्व है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं. वह सेना के अधिकारी थे, जो 11 साल पहले एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. उन्हें मुझ पर गर्व होगा. मैंने नीट परीक्षा दी है. अगर काउंसलिंग में कॉलेज मिलता है तो मैं एमबीबीएस करूंगी. मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपना डांस भी जारी रखूंगी.'