नई दिल्ली:दिल्ली केराजौरी गार्डन स्थित रघुवीर नगर इलाके का निवासी (rajouri garden boy private part cut) एक युवक को कुछ लोगों द्वारा बूरी तरह पीटने और उसका प्राइवेट पार्ट काट देने की घटना सामने आई है. दरअसल यह युवक सागरपुर निवासी एक लड़की से प्यार करता था, जिसके चलते दोनों ने भाग कर शादी भी कर ली थी. इस बात से लड़की के परिजन बेहद नारज थे. पीड़ित युवक फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में भर्ती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. पीड़ित युवक के परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में पुलिस पर लग रहे लापरवाही के आरोपों के मद्देनजर दो पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड किया है.
शादी से नाराज लड़की के परिजनों ने (rajouri garden boy private part cut) पीड़ित युवक का अपहरण कर पहले उसके साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. घटना के बाद आरोपी परिजनों ने ही इसकी जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले के बाद लड़के के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. साथ ही उनका आरोप है कि लड़का-लड़की बीते 22 दिसंबर रजौरी गार्डन थाने में पुलिस से सुरक्षा की गुहार (rajouri garden boy marrying against the wishes of the family) लगाने गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा दोनों की कोई मदद नहीं की गई. इसके बाद जब वह थाने से बाहर निकले, तो लड़की के परिजनों ने जबरन उसका अपहरण कर उसे सागरपुर इलाके में ले गए.