राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया था और इसी दौरान सुबह मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बारे गोपनीय सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को राजौरी जिले के बेहरोट बुद्धल इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बेहरोट बुद्धल में संदिग्ध गतिविधि देखी, सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बेहरोट टॉप बुद्धल राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके से आखिरी रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन जारी था.