दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी - jammu kashmir terrorists

राजौरी में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी मार गिराया है. Rajouri Encounter, jammu kashmir terrorists, Army search operation continues

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:20 PM IST

राजौरी में मुठभेड़

राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया था और इसी दौरान सुबह मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बारे गोपनीय सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को राजौरी जिले के बेहरोट बुद्धल इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बेहरोट बुद्धल में संदिग्ध गतिविधि देखी, सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बेहरोट टॉप बुद्धल राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके से आखिरी रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन जारी था.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डी.एच. पोरा इलाके में शनिवार से सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में आज सुबह पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने कहा, "कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया. इनसे आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई." पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर का दूसरा दिन, 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details