राजौरी : जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के घने जंगली इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में शहीद हुए सैनिकों को एक गमगीन पुष्पांजलि के साथ शुक्रवार को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई. बुधवार से जारी गोलीबारी में सेना के दो कैप्टन समेत पांच सैनिकों की जान चली गई. जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई. जबकि बलों को अपनी ओर से पांच हताहतों का सामना करना पड़ा, गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर और क्वारी नामक स्नाइपर सहित दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया.
सेना ने आगे बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में 'युद्धक सामान' बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी घाटी में कई हमलों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. जिसमें डांगरी घटना भी शामिल थी, जहां 23 जनवरी को छह निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. इसके साथ ही उन्होंने राजौरी के पुंछ और कंडी में भी कुछ वारदातों को इंतजाम किया था.