दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजौरी के अमन जरी का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir ) में राजौरी के अमन जरी(Aman zari ) को दुबई में खेले जाने वाले 4-नेशंस कप(4-Nations Cup) के लिए अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम(Under-19 Indian cricket team) में चुना गया. यह टीम अगले महीने दुबई (Dubai )में होने वाले चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट(Cricket tournament ) में खेलेगी.

rajouri boy amaan zari selected in under-19 Indian cricket team
राजौरी के अमन जरी का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

By

Published : Dec 1, 2021, 8:10 AM IST

राजौरी: राजौरी के अमन जरी को दुबई में खेले जाने वाले 4-नेशंस कप के लिए अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया. यह टीम अगले महीने दुबई में होने वाले चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी.

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के लिए एक अच्छी खबर है. यह खबर दुर्गम इलाकों में रहने वाले हजारों प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर प्रेरणास्रोत है. अमन जरी को राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है. वह अगले महीने दुबई में शुरू होने वाले चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि अमन जरी एक नवोदित प्रतिभाशाली क्रिकेटर है. राजौरी के अकील जरी और यासमीन जरी का बेटा, अमन जरी 11 वीं कक्षा का छात्र है. उसने इरफान पठान क्रिकेट अकादमी पंजाब में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है. अमन जरी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पंजाब में इरफान पठान क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया. इसके कुछ समय बाद एक स्क्रीनिंग टेस्ट दिया. इस टेस्ट के बाद अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए उसका चयन किया गया.

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के लिए सुरक्षित बायो-बबल का वादा किया

अमन ने कहा, 'यह एक सपने के सच होने जैसा था क्योंकि मैं दूर-दराज और सीमावर्ती जिले राजौरी का लड़का हूं और मुझे अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने के लिए चुना गया है.' यह टीम अगले महीने दुबई में शुरू होने वाले चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी.'

'मैं एक ऑलराउंडर हूं और इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा. उसने आगे कहा, 'मैंने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया, यह जर्सी पहनना और भारत के लिए खेलना मेरा सपना था. आज, यह सपना सच हो गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details