नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सैन्यकर्मियों को पुणे स्थित आर्मी स्पोर्टस इंस्टीट्यूट (एएसआई) में सोमवार को सम्मानित करेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है.
बताया गया है, हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सैन्य बलों के सभी कर्मियों, सूबेदार नीरज चोपड़ा जिन्होंने भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया, उनके इस कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना है.
वक्तव्य के मुताबिक सिंह इस दौरान एएसआई के उभरते खिलाड़ियों और सैनिकों के साथ भी संवाद करेंगे. बताया गया है, वह दक्षिणी कमान के मुख्यालय जाएंगे. रक्षा मंत्री के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष एमएम नरवणे, दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन भी होंगे.