नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से संचालित 75 रक्षा उत्पादों को सोमवार को पेश करेंगे. भारत द्वारा मनाए जा रहे आजादी के 75 वर्ष के जश्न के तहत इन 75 उत्पादों को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ (एआईडीईएफ) संगोष्ठी और प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा.
रक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'सोमवार को हम एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें कृत्रिम मेधा द्वारा संचालित 75 उत्पाद, तकनीक और समाधान, जिनका रक्षा क्षेत्र में अनुप्रयोग है, पेश किए जाएंगे.' उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा आधुनिक युद्ध के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, चाहे वह साजो-सामान हो या मानव व्यवहार. उन्होंने कहा कि 75 उत्पादों में से कुछ पहले से ही सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं, जबकि शेष तैनाती की प्रक्रिया में हैं.