नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया की पत्नी के पैर छुकर आर्शीवाद लिया. बता दें कि कर्नल दहिया को 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
जानें कौन थे होशियार सिंह दहिया
मेजर (बाद में ब्रिगेडियर) होशियार सिंह दहिया का जन्म 5 मई 1937 हरियाणा के सोनीपत जिले के सिसाणा गांव में हिंदू जाट परिवार में हुआ था. होथियार सिंह ने भारतीय सेना में समर्पण के साथ सेवा की और ब्रिगेडियर के रूप में सेवानिवृत्त हुए. होथियार सिंह दहिया का 6 दिसंबर 1998 निधन हो गया था. होशियार सिंह दहिया को बहादुरी के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है.
गौरतलब है कि विजय पर्व 1971 में हुई पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने पिछले साल 16 दिसबंर को स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने का एलान किया था. आपको बता दें कि तीन दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की शुरुआत हुई थी और महज 13 दिनों में 16 दिसंबर को भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर दिया. इस युद्ध के बाद पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश नामक नए राष्ट्र जन्म हुआ.