नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक राजनाथ पश्चिम बंगाल के बालुरघाट का दौरा करेंगे.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि कल 26 फरवरी को मैं एक सार्वजनिक सभा के लिए पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रहूंगा. इसके बाद एक रोड शो भी करुंगा.
बता दें, पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. हालांकि, चुनाव आयोग को अभी अंतिम तारीखों की घोषणा करना बाकी है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं. राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहेगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं.
पढ़ें:बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो
वहीं, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनार बांग्ला अभियान लॉन्च किया था. उन्होंने कहा था कि करीब 2 करोड़ लोगों के सुझाव लेकर मेनिफेस्टो बनाया जाएगा. इससे पहले बीजेपी की परिवर्तन रैली भी आयोजित होनी थी, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली था. जिसको लेकर पार्टी में काफी नाराजगी थी.