दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में राजनाथ आज करेंगे रोड शो, सार्वजनिक बैठक में भी होंगे शामिल - सोनार बांग्ला अभियान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. वहीं, चुनाव आयोग के आलाधिकारी भी आज राज्य का दौरा करेंगे.

rajnath singh to visit west bengal
राजनाथ करेंगे रोड शो

By

Published : Feb 26, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 8:31 AM IST

नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक राजनाथ पश्चिम बंगाल के बालुरघाट का दौरा करेंगे.

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि कल 26 फरवरी को मैं एक सार्वजनिक सभा के लिए पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रहूंगा. इसके बाद एक रोड शो भी करुंगा.

बता दें, पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. हालांकि, चुनाव आयोग को अभी अंतिम तारीखों की घोषणा करना बाकी है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं. राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहेगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं.

पढ़ें:बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो

वहीं, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनार बांग्ला अभियान लॉन्च किया था. उन्होंने कहा था कि करीब 2 करोड़ लोगों के सुझाव लेकर मेनिफेस्टो बनाया जाएगा. इससे पहले बीजेपी की परिवर्तन रैली भी आयोजित होनी थी, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली था. जिसको लेकर पार्टी में काफी नाराजगी थी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details