दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ बोले, मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रुका था रूस यूक्रेन युद्ध, भारत फिर विश्व गुरु बनेगा - Modi Government on Unemployment

राजस्थान के उदयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुका था. जिसके बाद हमने 22 हजार से अधिक भारतीए बच्चों को वहां से निकाला था. उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में बदली है और भारत फिर विश्व गुरु बनेगा.

Rajnath Singh to Unveil Pannadhai Statue, Pannadhai Statue in Kumbhalgarh
उदयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Aug 30, 2022, 5:42 PM IST

उदयपुर. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने नगर निगम उदयपुर की ओर से पन्नाधाय पार्क में स्थित (Rajnath Singh to Unveil Pannadhai Statue) पन्नाधाय, चंदन और उदयसिंह की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर संभाग के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि पन्नाधाय की ऐसी प्रतिमा मैंने पहले कभी नहीं देखी. राजस्थान की वीर भूमि पर मैं दूसरी बार प्रतिमा का अनावरण कर रहा हूं. पन्नाधाय ने जो बलिदान दिया, वह सदैव याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा में शौर्य और वीरों की गाथाएं भरी हुई हैं. पन्नाधाय की अमर गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

राजस्थान की धरती पर कई वीरांगनाओं का जन्म हुआ. वीरांगनाओं को किसी ने नहीं सिखाया कि कैसे मातृभूमि के लिए किस-किस तरह से बलिदान दिया जा सकता है. उन्होंने अपने विश्वास और संकल्प से सर्वोच्च बलिदान दिया है. राजस्थान की धरती पर ही ऐसी वीरांगनाएं पैदा हो सकती हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कमजोर भारत नहीं रहा. वह अब सशक्त भारत बन गया है. भारत ने कभी किसी की जमीन पर नजर नहीं डाली, लेकिन जिसने आंख उठाने की कोशिश की, उसको हमने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान को हमने उरी के हमले के बाद करारा जवाब दिया.

पढे़ं :Pannadhai of Mewar, एक दासी जिसने पराए के लिए अपने बच्चे का किया बलिदान

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में (Rajnath Singh Praised Modi Government) हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकियों का खात्मा किया. हमें गर्व है कि 56 इंच का सीना रखने वाला हमारा प्रधानमंत्री है. हम विश्व को अपना परिवार मानते हैं. हमने वासुदेव कुटुंबकम का संदेश दुनिया को दिया है. हमने आज तक कभी किसी देश की धरती पर कब्जा नहीं किया, आगे भी हम देश का स्वाभिमान झुकने नहीं देंगे. हम देश में रहने वाले नागरिकों के साथ दुनिया की हर कोने में रहने वाले भारतीयों की चिंता करते हैं.

उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए (Russia Ukraine War) कहा कि हमारी सरकार ने 22000 से अधिक भारतीय बच्चों को युद्ध के बीच से निकाला. इस दौरान युद्ध को भी रोकना पड़ा. देश की सेना के जवानों के हाथों में अब देश में बने हुए हथियार देखने को मिलेंगे. अब हम दुनिया से हथियार नहीं खरीदेंगे. रक्षामंत्री ने कहा कि देश में बेरोजगारी का संकट भाषण से नहीं हटेगा, इसके लिए ठोस निर्णय लेने पड़ेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा विभाग के बजट को लेकर भी कई फैसले देखने को मिले. भारत की छवि दुनिया में बदली है. 'अमृत काल' के समाप्त होते-होते भारत फिर विश्व गुरु बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details