उदयपुर. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने नगर निगम उदयपुर की ओर से पन्नाधाय पार्क में स्थित (Rajnath Singh to Unveil Pannadhai Statue) पन्नाधाय, चंदन और उदयसिंह की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर संभाग के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि पन्नाधाय की ऐसी प्रतिमा मैंने पहले कभी नहीं देखी. राजस्थान की वीर भूमि पर मैं दूसरी बार प्रतिमा का अनावरण कर रहा हूं. पन्नाधाय ने जो बलिदान दिया, वह सदैव याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा में शौर्य और वीरों की गाथाएं भरी हुई हैं. पन्नाधाय की अमर गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.
राजस्थान की धरती पर कई वीरांगनाओं का जन्म हुआ. वीरांगनाओं को किसी ने नहीं सिखाया कि कैसे मातृभूमि के लिए किस-किस तरह से बलिदान दिया जा सकता है. उन्होंने अपने विश्वास और संकल्प से सर्वोच्च बलिदान दिया है. राजस्थान की धरती पर ही ऐसी वीरांगनाएं पैदा हो सकती हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कमजोर भारत नहीं रहा. वह अब सशक्त भारत बन गया है. भारत ने कभी किसी की जमीन पर नजर नहीं डाली, लेकिन जिसने आंख उठाने की कोशिश की, उसको हमने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान को हमने उरी के हमले के बाद करारा जवाब दिया.