राजसमंद.मेवाड़ में दो दशक से भाजपा के लिए अजेय रहने वाली राजसमंद सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की नामांकन सभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. सभा में राजनाथ ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान और हर वर्ग के कल्याण की बात किसी ने सोची है, तो वह शख्स है नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि आज देश में कांग्रेस की हालत तो पाकिस्तानी टीम जैसी हो गई है. राजनाथ बोले कि भारतीय टीम की तरह भाजपा देश में बेटिंग कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
राजनाथ सिंह ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि राजसमंद की जनता को समझना होगा, जिस तरह अब तक भाजपा के प्रत्याशी को जिताते आए हो, यह परम्परा आगे जारी रखनी होगी. खूब लोग आएंगे, आपसे झूठे वादे करेंगे, मगर किसी की बातों में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रदेश में गहलाेत सरकार ने क्या गलत किया, इससे सब वाकिफ हैं. आज केंद्र सरकार जल जीवन मिशन में केन्द्र घर-घर नल पहुंचाने का प्रयास कर रही है. लेकिन उसमें भी गहलोत सरकार काम नहीं कर पा रही है. मोदी सरकार किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए प्रतिवर्ष दे रही है, तो मोटे अनाज की कीमत बढ़ाने के लिए भी केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है.