दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान - rajnath singh statement in lok sabha

भारत की मिसाइल पाकिस्तानी इलाके में गिरने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोक सभा में बयान दिया. बता दें कि गत 11 मार्च के बयान में भी भारत ने एक मिसाइल पाकिस्तान की ओर गिरने पर अफसोस जाहिर किया था. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल थी. भारत ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Mar 15, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 1:17 PM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में बताया कि 9 मार्च कीशाम करीब 7 बजे दुर्घटनावश मिसाइल रिलीज हो गई. घटना खेदनजक है. राहत की बात है कि घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है. उच्चस्तरीय जांच के आदेश. कथित दुर्घटना का वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट से पता लगेगा. हम वेपन सिस्टम की सेफ्टी सिक्योरिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि भारत का मिसाइल सिस्टम सुरक्षित हैं. सेफ्टी प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं. आर्म्ड फोर्सेज प्रशिक्षित और अनुशासित हैं. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की समीक्षा कर रहे हैं. सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि मिसाइल सिस्टम भरोसेमंद सिस्टम है. बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' का भी आदेश दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में दिया बयान

दुर्घटनावश मिसाइल चलने की घटना पर खेद प्रकट करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है. पहले राज्य सभा और बाद में लोक सभा में दिये गए बयान में रक्षा मंत्री ने कहा, 9 मार्च को अनजाने में जो मिसाइल रिलीज हुई, उसके लिए खेद है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना की जांच के बाद अगर किसी तरह की खामी का पता चलता है तो सरकार उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है.

राज्य सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

मिसाइल लॉन्च से जुड़ी अन्य खबरें-

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को 'उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु' द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन करने की बात कहते हुए इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार शाम दावा किया था कि 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी और यह शाम छह बजकर 50 मिनट पर मियां चन्नू इलाके में गिर गई.

Last Updated : Mar 15, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details