आजमगढ़: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी समधन की तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बुधवार को भैरोदासपुर गांव में पहुंचे. उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शोक संतिप्त परिजनों को ढाढस बधाया. इस दौरान रक्षामंत्री ने दिल्ली में महिला पहलवानों के विरोध और प्रदर्शन और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी.
मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'पीएम मोदी लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे है. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जितना रोजगार पीएम मोदी के कार्यकाल में युवाओं को मिला है. उतना शायद देश के इतिहास में पहले कभी इतने कम समय में युवाओं को रोजगार नहीं मिला होगा. पहले बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से ऊपर हुआ करती थी, अब वह घटकर 4.6 तक आ गई है. ये आंकड़े गलत नहीं बोलेंगे'. वहीं, लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि 'ये विपक्ष को तय करना है. हम लोगों की जिम्मेदारी सरकार चलाने की है, तो हम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.' वर्ष 2024 में एक बार फिर देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.' संसद के उद्घाटन पर मचे बवाल पर कहा कि 'यह कोई संसद का सत्र नहीं था, मेरे विचार से सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें शामिल होना चाहिए था'. दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन व उनको न्याय मिलने के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि जांच जारी है, निश्चित रूप से इसका समाधान निकलेगा और जल्द ही न्याय मिलेगा'.