यमुनानगर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. हरियाणा में रैलियों और बैठकों का दौर जारी है. केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में गौरवशाली भारत रैली कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के यमुनानगर जिले की जगाधरी अनाज मंडी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित किया.
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं लंबे अर्से बाद यहां आया हूं. मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं, इसलिए मेरा हरियाणा से विशेष लगाव है. इस इलाके को यमुना का आशीर्वाद प्राप्त है. जब भी मैं इस क्षेत्र में आता हूं, तो मुझे बेहद खुशी होती है. इसकी एक वजह ये भी है कि हरियाणा किसानों की धरती है और मैं भी एक किसान हूं. भारत को पहला ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली महिला कर्णभ मल्लेश्वरी यमुनानगर से ही रही हैं.
राहुल गांधी पर निशाना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक नेता हैं, वो जहां भी जाते हैं. वहां कहते हैं कि मैं यहां नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने आया हूं. उन्होंने हरियाणा के लोगों से पूछा क्या यहां नफरत का बाजार है? रैली में मौजूद लोगों ने जब ना में जवाब दिया तो राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां उनकी (राहुल गांधी की) मोहब्बत की दुकान नहीं लगने वाली.
सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया: रक्षा मंत्री ने कहा कि जब हमें लगा कि हमारा बहुमत दोनों सदनों में है, तो हमने चुटकी बजाकर कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया. आज कश्मीर को भी वही दर्जा प्राप्त है, जो दूसरे राज्यों को प्राप्त है. आज हमारी सरकार ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का काम किया है. श्री राम मंदिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. पहले की सरकारें घोटाले की सरकारें थी.