दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है: राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने संभावना है.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Jun 17, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 9:13 PM IST

श्रीनगर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है. केंद्रशासित प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू में एक समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि परिसीमन की कवायद हाल में पूरी हुई जिसके बाद कश्मीर में 47 और जम्मू में 43 सीट के साथ सीट की कुल संख्या बढ़कर 90 हो गई है. रक्षा मंत्री ने कहा, 'इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.'

राजनाथ सिंह का बयान

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश नफरत के बीज बो रहा है. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में लक्षित हत्याओं में विदेशी साजिश है, हमें ऐसे प्रयासों को विफल करने की जरूरत है. हम किसी भी धर्म या संप्रदाय के किसी भी व्यक्ति का जबरन पलायन नहीं होने देंगे.

पहलगाम में हिमालयी संग्रहालय का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले दिन में पहलगाम में जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स में हिमालयन म्यूजियम का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने कर्नल के एस मॉल बोल्डर क्लाइंबिंग वॉल का भी उद्घाटन किया.

प्रवक्ता ने कहा कि अपने दौरे के दौरान, मंत्री ने देश के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थान की कार्यकारी परिषद और आम सभा की बैठक में भाग लिया. सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे. राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के अग्रिम इलाकों का दौरा किया जहां उन्होंने जवानों को संबोधित किया. उन्हें घाटी में सुरक्षा स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

Last Updated : Jun 17, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details