वाशिंगटन: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी विमानन क्षेत्र एवं रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों बोइंग और रेथियॉन के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे 'मेक इन इंडिया' से 'मेक फॉर द वर्ल्ड' की ओर निरंतर अग्रसर भारत की नीतिगत पहलों का लाभ उठाने को कहा. सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को वाशिंगटन में भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए रविवार को अमेरिकी राजधानी पहुंचे. यह अमेरिका के बाइडन प्रशासन के कार्यकाल में पहली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता है.
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद अमेरिकी विमानन क्षेत्र एवं रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों बोइंग और रेथियॉन (के अधिकारियों) से मुलाकात की. उन्होंने कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ (दुनिया के लिए निर्माण) की ओर लगातार अग्रसर भारत में नीतिगत पहलों का लाभ उठाने का आह्वान किया.'
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन सोमवार को ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय बैठक में जयशंकर और सिंह की मेजबानी करेंगे. यह ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता यूक्रेन संकट के साये में आयोजित हो रही है और यह दोनों सरकारों द्वारा इस द्विपक्षीय संबंध को दिये जाने वाले महत्व को प्रतिबिंबित करती है. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को व्हाइट हाउस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल बैठक करेंगे और ऐसा करके उन्होंने ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के स्तर को बढ़ाने का संकेत दिया है.