नई दिल्ली : फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (French Defence Minister Florence Parly ) आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh )के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग, औद्योगिक साझेदारी और आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर व्यापक बातचीत करेंगी. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बृहस्पतिवार को भारत पहुंचीं. अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम और भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी बातचीत होने की संभावना है. यह 2017 के बाद से पार्ली का चौथा भारत दौरा होगा.
फ्रांस ने कहा कि उसकी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की भारत यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए फ्रांस की रणनीति में उसकी ‘केंद्रीयता’ को उजागर करती है. उसने मित्र शक्तियों से कानून के शासन की एकजुटता के साथ रक्षा करने तथा क्षेत्र में सभी तरह के ‘दबदबे’ को खारिज करने का आह्वान किया.
फ्रांस के दूतावास ने कहा कि पार्ली शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग, औद्योगिक साझेदारी और आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर व्यापक बातचीत करेंगी. दूतावास ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी वार्ता करेंगी. पार्ली ने पिछले साल सितंबर में मुख्य रूप से अंबाला में एक समारोह में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था, जो भारतीय वायु सेना में पांच राफेल विमानों की पहली खेप को शामिल करने के लिए आयोजित किया गया था.