नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के प्रथम चरण में गाजियाबाद में 10 फरवरी को वाेट डाले जाएंगे. भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं काे लुभाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defence Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार काे गाजियाबाद के मोदीनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इससे पहले रक्षा मंत्री ने मोदीनगर स्थित प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना (Rajnath Singh at Shri Mahamaya Devi Temple in Modinagar) की.
रक्षा मंत्री के मंदिर में पहुंचने से पहले पुजारियों ने पूजा के लिए तैयारियां पूरी कर ली थीं. ऐसे में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने महामाया देवी मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना की शुरुआत की. रक्षा मंत्री के साथ बागपत से सांसद सतपाल सिंह भी पूजा-अर्चना कर रहे थे.