नई दिल्ली : 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज से इंडिया गेट पर 'स्वर्णिम विजय पर्व' (Swarnim Vijay Parv) मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थापना में योगदान दिया है. आज हमें बहुत खुशी है कि पिछले 50 वर्षों में बांग्लादेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा, मैं आज भारतीय सेना के उन सभी सैनिकों के बलिदान को नमन करता हूं जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में भारत ने विजय हासिल की थी. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.
स्वर्णिम विजय पर्व समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 बहादुर जवानों के असामयिक निधन के बाद इस पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मैं सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज कमांड अस्पताल में चल रहा है.'