दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने MRSAM मिसाइल बेस का किया उद्घाटन - जैसलमेर में MRSAM मिसाइल बेस

देश की सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन किया. वहीं शाम को जैसलमेर में MRSAM मिसाइल बेस का उद्घाटन करते हुए मिसाइल एयरफोर्स को सौंपा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Sep 9, 2021, 7:28 PM IST

जैसलमेर :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरफोर्स के विशेष विमान से पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर (Rajnath Singh Jaisalmer Visit) पहुंचे. यहां उन्होंने MRSAM मिसाइल बेस का उद्घाटन करते हुए मिसाइल को एयरफोर्स के सुपुर्द कर दिया.

भारत को इस मिसाइल से और मजबूती मिलेगी और देश की सुरक्षा भी बढ़ेगी. MRSAM मिसाइल को DRDO ने उन्नत तकनीक के साथ तैयार किया है. इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना के जंगी बेडे़ में शामिल किया गया है, जिसके बाद वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों की हौसला अफजाई की.

पढ़ें - भारत में होगी पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता

रक्षामंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, डीआरडीओ चीफ डॉ. जी. सतीश रेड्डी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details