सीतापुर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कहा था कि हमारे घोषणा पत्र में कोई ऐसी बात ना आ जाए जिसे हम पूरा ना कर पाएं. किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह चिंता नहीं करता है.
राजनाथ ने कहा कि लोग कहते हैं कि घोषणा पत्र में जो भी डालना है डाल दो जनता की आंखों में धूल झोंककर सत्ता हासिल कर लो, लेकिन ऐसी सत्ता हम चिमटी से भी छूना नहीं चाहेंगे. हम जनता की आंखों में धूल झोंककर नहीं, जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करना चाहते हैं.
सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलवा दीं. हम किसानों और रामभक्तों पर गोलियां नहीं चलवा सकते हैं. रक्षामंत्री ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो सपा के लोग जिन्ना को ले आए. जिसने देश का विभाजन किया, उसके नाम का सहारा ले रहे हैं. राजनाथ ने कहा हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. काम करने की क्षमता, कुशलता व ताकत जब तक सत्ता में बैठे लोगों में नहीं होगी, तब तक देश सेवा नहीं हो सकती.
'नैमिषारण्य की यात्रा के बिना आध्यात्मिक यात्रा पूरी नहीं हो सकती'
राजनाथ ने कहा कि ये आध्यात्म की धरती है, ये देश की सुरक्षा करने वाले कैप्टन मनोज पांडेय की धरती है, आज यहां बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन इसी धरती पर हो रहा है. मैं कह सकता हूं कि इस बार भी भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
राजनाथ ने कहा कि कहा जाता है कि भले ही सरे तीर्थों की यात्रा पूरी कर लीजिए लेकिन जबतक नैमिषारण्य की यात्रा नहीं करेंगे तब तक आपके जीवन की आध्यात्मिक यात्रा कभी पूरी नहीं हो सकती. यह संतों की धरती है.
कैप्टन मनोज पांडेय को किया याद
राजनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान इसी सीतापुर की मां की कोख से पैदा हुए कैप्टन मनोज पांडेय ने जिस अदम्य साहस की परिचय दिया था, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है. भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे. ऐसे बहादुरों की धरती सीतापुर है.