दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14th Aero Show in Karnataka: एयरो शो में बोले राजनाथ- हम धर्मोपदेश या पहले से निर्धारित समाधान देने में विश्वास नहीं करते - 2nd day of 14th Aero show

सोमवार को शुरू हुए कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि एयरो इंडिया कार्यक्रम में करीब 250 कंपनियों से समझौते होने की उम्मीद है.

Etv Bharat 2nd day of 14th Aero show
Etv Bharat एयरो शो का आज दूसरा दिन

By

Published : Feb 14, 2023, 12:37 PM IST

बेंगलुरु: भारत सहायता की जरूरत वाले देशों को 'उपदेश या पूर्व निर्धारित' समाधान देने में विश्वास नहीं करता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यह बात कही. 'एयरो इंडिया' में विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को संबोधित करते हुए सिंह ने आतंकवाद के खतरे सहित गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एकजुट प्रयासों का भी आह्वान किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत 'पुराने पितृसत्तात्मक या नव-औपनिवेशिक प्रतिमानों' में ऐसे सुरक्षा मुद्दों से निपटने में विश्वास नहीं करता है और यह हमेशा उनका मुकाबला करने के लिए एक सामूहिक दृष्टिकोण को प्राथमिकता देता है.

उन्होंने कहा, 'हम सभी देशों को समान भागीदार मानते हैं. इसलिए, हम किसी देश की आंतरिक समस्याओं के लिए बाहरी या 'सुपर नेशनल' समाधान थोपने में विश्वास नहीं करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम धर्मोपदेश या पहले से निर्धारित ऐसे समाधान देने में विश्वास नहीं करते हैं जो सहायता चाहने वाले देशों के राष्ट्रीय मूल्यों और बाधाओं का सम्मान नहीं करते हैं.' सिंह ने कहा कि भारत अपने सहयोगी देशों की क्षमता निर्माण का समर्थन करता है ताकि वे अपनी नियति खुद तय कर सकें.

उन्होंने कहा, 'ऐसे राष्ट्र हैं जो दूसरों की तुलना में समृद्ध, सैन्य या तकनीकी रूप से अधिक उन्नत हैं, लेकिन यह उन्हें इस बात का अधिकार नहीं देता कि वे मदद चाहने वाले राष्ट्रों पर अपने समाधान थोपें.' उनकी इस टिप्पणी को चीन के संदर्भ में देखा जा रहा है.

पढ़ें:14th Aero show: एयरो इंडिया 2023 के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी यह शो नहीं देश की ताकत है

बता दें, पीएम मोदी ने सोमवार को 14वें एयरो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. इस मौके पर भारतीय वायु सेना के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे. पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई शो नहीं देश की ताकत है. पांच दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. इस कार्यक्रम में 700 से अधिक रक्षा कंपनियों समेत 98 देश भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details