लखनऊ :देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि लखनऊ के विकास को लेकर उन्होंने जब कभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई भी मांग की तो उन्होंने कभी इंकार नहीं किया. पल भर में कार्यवाही शुरू करा दी. इसीलिए आज लखनऊ विकास के पथ पर है. लगातार विकास कार्य हो रही है. दूसरी ओर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो आज लखनऊ में परियोजनाओं का पिटारा खोल दिया. उन्होंने एलान किया कि इसी साल अक्टूबर में लखनऊ के आउटर रिंग रोड का लोकार्पण किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वर्। 2025 में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो जाएगा. शामली से अयोध्या, कानपुर से भोपाल और गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने की भी घोषणा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को पूरा किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सकारात्मक रवैया उत्तर प्रदेश के विकास में जबरदस्त योगदान कर रहा है.
यह बातें मंगलवार को आईआईएम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित समारोह में कही गईं. ₹3,300 करोड़ से अधिक के निवेश से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं- लखनऊ-सीतापुर खंड के मड़ियांव आईआईएम क्रॉसिंग पर 04 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के नवीगंज से मित्रसेनपुर का 04 लेन चौड़ीकरण का लोकार्पण किया गया. लखनऊ के ₹475 करोड़ की 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की सड़कों का बहुत बुरा हाल था. आवागमन दुष्कर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नितिन गडकरी के प्रयासों से पूरे देश में सड़कों का जाल फैल गया है. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर कहा कि अटल जी ने जो सपना देखा था वह रक्षा मंत्री ने पूरा किया है. ऐसे ही नितिन गडकरी ने भी कभी कोई काम नहीं रोका है.