दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने चीन पर साधा निशाना - राजनाथ सिंह आईएनएस विशाखापत्तनम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई डॉकयार्ड में 'आईएनएस विशाखापत्तनम' (INS Visakhapatnam) को राष्ट्र को समर्पित किया. अब यह विध्वंसक युद्धपोत भारतीय नौसेना में सेवाएं देगा. इस अवसर राजनाथ सिंह ने चीन पर निशाना साधा.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

By

Published : Nov 21, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 2:58 PM IST

मुंबई : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में विध्वंसक युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' (INS Visakhapatnam) को भारतीय नौसेना में शामिल किया. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण के बजट का दो तिहाई से अधिक भाग स्वदेशी खरीद पर खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि नेवी द्वारा ऑर्डर किए गए 41 शिप और पनडुब्बी में से 39 भारतीय शिपयार्ड से हैं. आत्मनिर्भर भारत के प्रति यह नेवी की प्रतिबद्धता है.

'आईएनएस विशाखापत्तनम'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले 'कुछ गैर-जिम्मेदार देश' अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के कारण समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं.

'आईएनएस विशाखापत्तनम'

सिंह ने कहा कि यह चिंता की बात है कि यूएनसीएलओएस की परिभाषा की मनमानी व्याख्या कर कुछ देशों द्वारा इसे लगातार कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपना आधिपत्य जमाने और संकीर्ण पक्षपाती हितों वाले कुछ गैर-जिम्मेदार देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों की गलत व्याख्या कर रहे हैं.

छिपकर वार करने में सक्षम, स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत 'विशाखापट्टनम' कई मिसाइल और पन्नडुब्बी रोधी रॉकेट से लैस है. इसे नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें- चीन ने ताइवान को लेकर लिथुआनिया के साथ संबंधों का स्तर किया कम

अधिकारियों ने बताया कि 'विशाखापट्टनम' सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, मध्यम और छोटी दूरी की बंदूकें, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और संचार प्रणालियों सहित घातक हथियारों और सेंसर से लैस है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Nov 21, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details