अहमदाबाद :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं. वे यहां संयुक्त कमांडरों के एक सम्मेलन में शामिल हुए.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
अहमदाबाद :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं. वे यहां संयुक्त कमांडरों के एक सम्मेलन में शामिल हुए.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने, नौसेना प्रमुख एडमिरल कादंबिर सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया.
शीर्ष सैन्य अधिकारियों का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सेनाओं के पीछे हटने को लेकर लगातार बातचीत जारी हैं.
गत वर्ष पांच मई को भारत और चीनी सेनाओं के बीच सीमा को लेकर गतिरोध आरंभ हुआ था. इसी साल 11 फरवरी को राजनाथ सिंह ने संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से पीछे हटाने पर सहमत हो गए हैं.