दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में राजनाथ सिंह का ताबड़तोड़ प्रचार, कांग्रेस पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले-महादेव ने तय की है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई - Vijay Baghel

Rajnath Singh Attacks On Congress छत्तीसगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की शनिवार को धुंआधार रैलियां हुईं. राजनाथ सिंह ने इस दौरान प्रदेश की जनता को ये बताने की कोशिश की मौजूदा कांग्रेस सरकार किस तरह से प्रदेश में घोटाला कर रही है. केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करने देती और सिर्फ अपराधियों की मदद कर रही है. राजनाथ सिंह ने अपनी रैलियों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार समेत गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. Cm Bhupesh Mahadev online Betting App

Rajnath Singh attacks on Congress scams
कांग्रेस के घोटालों पर राजनाथ सिंह का वार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:23 PM IST

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर/दुर्ग/मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/सीतापुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों का प्रदेश में दौरा हो रहा है. 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान होगा. जिसमें 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. दूसरे फेज के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ में दौरा हुआ. राजनाथ सिंह ने प्रदेश में तीन जगहों पर रैलियां की.ये तीनों ही जगह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की विधानसभा सीटें हैं. राजनाथ ने सीतापुर, भरतपुर सोनहत और पाटन विधानसभा में चुनावी हुंकार भरी.

सीएम भूपेश के गढ़ में गरजे राजनाथ :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में धुंआधार रैली की. राजनाथ सिंह ने अपनी रैली में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में वोट मांगे.राजथान सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन पर महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप में शामिल होने के आरोप लगाए.राजनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव की कृपा है.इसलिए उन्होंने ही प्रदेश से कांग्रेस की विदाई का रास्ता बनाया है.यहां के सीएम भूपेश बघेल का महादेव एप चलाने वालों से सांठगांठ है.

"नया छत्तीसगढ़ बनाने का सपना अटल बिहारी वाजपेयी, जवाहर लाल नेहरू और अब पीएम मोदी सभी ने देखा था. पीएम मोदी के आने के बाद दो साल के भीतर ही रमन सिंह की सरकार चली गई. इसलिए पीएम मोदी का नवा छत्तीसगढ़ बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका. कांग्रेस की नई सरकार बनी, और भूपेश बघेल सीएम बने. उनके सीएम बनने के बाद क्या हुआ, आप सब जानते हैं. अब महादेव आ गए है, ऐसा लग रहा है जैसे महादेव ने तय कर लिया है कि कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार को जाना चाहिए और बीजेपी की सरकार को आना चाहिए"-राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

छत्तीसगढ़ में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं :राजनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और केंद्रीय योजनाओं को लेकर भी भूपेश बघेल को घेरा.राजनाथ ने कहा कि पंद्रह साल के रमन राज में प्रदेश की बहूं बेटियां सुरक्षित थी.लेकिन अब तो घर से निकलने में भी डर लगता है.लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

घोटालों पर किया फोकस :इससे पहले राजनाथ सिंह ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सलगवां कला में बड़ी चुनावी सभा ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के लॉ इन ऑर्डर पर सवाल उठाए. राजनाथ के मुताबिक जिन उम्मीदों को लेकर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को चुना था.वो उम्मीदें पांच साल बाद टूट चुकी है. प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. हत्या,लूट, बलात्कार आम बात हो गई है, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.धर्मांतरण को बढ़ावा मिल रहा है, गांवों से बेटियां गायब हो रही हैं.

Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह
Rajnath Singh in Sitapur 'घोटालों से कांग्रेस का मुंह और हाथ दोनों काला' :राजनाथ सिंह

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया एटीएम :वहीं सीतापुर की सभा में राजनाथ सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार को कांग्रेस का एटीएम कहा. राजनाथ के मुताबिक सीएम भूपेश ने प्रदेश को एटीएम बना दिया है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल सिर्फ फंडिंग के लिए करती है. राशन घोटाला, शराब घोटाला, और सबसे पसंदीदा घोटाला कोल घोटाला कांग्रेस के राज में हुआ है. क्योंकि कांग्रेस और कोयले का पुराना दोस्ताना है.इनको जहां कोयला दिखता है वहीं ये हाथ काले कर लेते हैं. अब तो ये हाथ ही नहीं घोटाला करके मुंह तक काला कर रहे हैं.

गांधी परिवार पर हमला :गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस बघेल सरकार को ये लोग हीरो करार दे रहे हैं. ये घोटालों की सरकार जनता की नजरों में हीरो नहीं जीरो है. राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, कहा कि इस सरकार की जब रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी तब वो जीरो बटा सन्नाटा होगा.

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details