दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह ने यूपी और तमिलनाडु रक्षा गलियारों में जर्मन निवेश को आमंत्रित किया - Boost to India German defense cooperation

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense minister Rajnath Singh) ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस (German federal minister of Defence Boris Pistorius) के साथ हुई बैठक में भारत ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारों में जर्मन निवेश को आमंत्रित किया. पढ़िए पूरी खबर...

Defense Minister Rajnath Singh holds meeting with German Defense Minister
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जर्मन के रक्षा मंत्री के साथ की बैठक

By

Published : Jun 6, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस (German federal minister of Defence Boris Pistorius) के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान सिंह ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारों में जर्मन निवेश को आमंत्रित किया. दोनों मंत्रियों ने चल रही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ ही सहयोग, विशेष रूप से रक्षा औद्योगिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाया.

जर्मनी के रक्षामंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया

रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो रक्षा औद्योगिक गलियारों में जर्मनी निवेश की संभावनाओं सहित रक्षा उत्पादन क्षेत्र में व्याप्त अवसरों पर प्रकाश डाला. भारतीय रक्षा उद्योग जर्मन रक्षा उद्योग की आपूर्ति श्रृंखलाओं में भाग ले सकता है और आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन में योगदान देने के अलावा इको-सिस्टम में भी मूल्य संवर्धन कर सकता है. राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और जर्मनी साझा लक्ष्यों और शक्ति की पूरकता के बारे में अधिक परस्पर लाभकारी संबंध स्थापित कर सकते हैं, जिनमें भारत से कुशल कार्यबल और प्रतियोगी लागत तथा जर्मनी से उच्च प्रौद्योगिकियां और निवेश शामिल हैं.

भारत और जर्मनी के बीच वर्ष 2000 से रणनीतिक साझेदारी चल रही है, जिसे 2011 से शासनाध्यक्षों के स्तर पर अंतर-सरकारी परामर्शों के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है. रक्षा सचिवगिरिधर अरामाने और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान सहित रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में भाग लिया. बैठक में जर्मनी की ओर से रक्षा मंत्रालय के विदेश सचिवबेनेडिक्ट ज़िमर के अलावा वरिष्ठ अधिकारी और भारत में जर्मनी के राजदूत भी उपस्थित रहे. वर्ष 2015 के बाद किसी जर्मन रक्षा मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है.

द्विपक्षीय बैठक से पहले जर्मन के रक्षामंत्री बोरिस पिस्टोरियस को तीनों सेनाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में बोरिस पिस्टोरियस, इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडीईएक्स) द्वारा आईआईटी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ भारतीय रक्षा स्टार्ट-अप के साथ बातचीत करेंगे. रक्षा मंत्री पिस्टोरियस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान 7 जून को मुंबई की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय के साथ ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस ने द्विपक्षीय वार्ता की

Last Updated : Jun 6, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details