दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnath France Visit: राजनाथ ने फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकोर्नू के साथ पेरिस में की सार्थक बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रति उत्सुकता जाहिर की है. राजनाथ दस अक्टूबर से पेरिस दौरे पर हैं. उन्होंने इस बीच फ्रांस की राजधानी में सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू से बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच हुई वार्ता को राजनाथ ने सार्थक बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 12, 2023, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है और दोनों देश इन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर उत्सुक हैं. रक्षा मंत्री सिंह ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में बातचीत करने के बाद यह बात कही. उन्होंने लेकोर्नू के साथ बैठक को बेहतरीन बताया. सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में मुलाकात बेहतरीन रही."

उन्होंने कहा, "भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी वर्षों में और प्रगाढ़ हुई है और आज यह पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है. हम इस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर उत्सुक हैं." रक्षा मंत्री रोम की यात्रा पूरी करके मंगलवार को पेरिस पहुंचे थे. इससे पहले रक्षा मंत्री सिंह ने बुधवार को पेरिस के पास स्थित फ्रांसीसी कंपनी सफरान के जेट इंजन विनिर्माण केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा. गेनेविलियर्स स्थित इस प्रतिष्ठान का सिंह का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सफरान एक बड़ी परियोजना के तहत भारत में एक लड़ाकू विमान इंजन का मिलकर विकास करने पर विचार कर रहा है.

सिंह ने पेरिस में शीर्ष फ्रांसीसी रक्षा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक समूह के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारत में रक्षा साजोसामान के सह-विकास और सह-उत्पादन के लाभों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इन्हें अन्य देशों में निर्यात किया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफरान इंजन डिवीजन के आर एंड डी केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा.

सफरान के इंजन निर्माण केंद्र का दौरा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पेरिस के पास स्थित फ्रांसीसी कंपनी सफरान के जेट इंजन विनिर्माण केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा. गेनेविलियर्स स्थित इस सुविधा केंद्र का सिंह का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सफरान एक बड़ी परियोजना के तहत भारत में एक लड़ाकू विमान इंजन का सह-विकास करने पर विचार कर रहा है.

सिंह ने पेरिस में शीर्ष फ्रांसीसी रक्षा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक समूह के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारत में रक्षा हार्डवेयर के सह-विकास और सह-उत्पादन के लाभों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इन्हें अन्य देशों में निर्यात किया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफरान इंजन डिवीजन के आर एंड डी केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा. इसमें बताया गया कि सफरान के वैश्विक सीईओ ओलिवियर एंड्रीज ने रक्षा मंत्री का केंद्र में स्वागत किया और उन्हें विस्तृत जानकारी दी.

पढ़ें :Rajnath Singh In Rome : राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सफरान ने पारस्परिक रूप से सहमत संयुक्त परियोजनाओं पर अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करके भारत की विकास की गाथा का हिस्सा बनने में रुचि व्यक्त की." सिंह 10 अक्टूबर की देर रात पेरिस पहुंचे थे. उन्होंने फ्रांस की राजधानी में भारतीय समुदाय से भी बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details