दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार आज सातवीं बार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ - एनडीए विधायक दल की बैठक

बिहार में एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था.

एनडीए विधायक दल की बैठक
एनडीए विधायक दल की बैठक

By

Published : Nov 15, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 12:38 AM IST

पटना: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद के तहत रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

राज्यपाल फागू चौहान को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपते नीतीश कुमार

नीतीश कुमार सोमवार शाम 4:30 बजे सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

क्या बोले नीतीश कुमार
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, 'महामहिम राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा गया है. उन्होंने इसे स्वीकार कर मुझे मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया है. कल शाम को शपथ ग्रहण होगा. कौन-कौन शपथ लेगा, इसको लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. ये सब कुछ थोड़ी देर में आप सभी को पता चल जाएगा.'

नीतीश कुमार का बयान

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'एनडीए विधायक दल के नेता का निर्वाचन हुआ है. नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं.'

इससे पहले विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में राजनाथ सिंह बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल हुए. उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लिया गया.

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद हैं भाजपा नेता
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 74 विधायक जीते हैं. ऐसे में पार्टी के नेता आत्मविश्वास से लबरेज हैं.

इससे पहले बीजेपी प्रदेश के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है. बैठक में तमाम विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित किए गए हैं. एक ओर जहां विधानमंडल दल के नेता का चयन होना है, तो दूसरी तरफ विधायक दल के नेता को भी चुना जाना है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details