नई दिल्ली : पत्रकार-लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास 'द सिटी एंड द सी' के लिए तीसरे रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह घोषणा सोमवार को आयोजक और प्रकाशक पीटर बुंडालो ने की. कोविड-19 महामारी के कारण पांच हजार डॉलर के पुरस्कार विजेता की घोषणा डेनमार्क के कोपनहेगन में ऑनलाइन की गई.
झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है, जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया. पुरस्कार की दौड़ में अमिताव घोष की 'गन आईलैंड', निर्मला गोविंदराजन की 'टैबू' और रणजीत होसकोटे की 'जोनाह्वेल' भी शामिल थीं.
ज्यूरी की सदस्य और रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की निदेशक माजा मार्कुनोविक ने कहा कि यह उपन्यास वर्तमान समाज का आइना है और मानवता के लिए उम्मीद की किरण भी है.