दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सर्दियों में लाखों हवाई यात्रियों को परेशानी, भाजपा सांसद की मांग - बिहार में बने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट - संसद समाचार

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि सर्दियों के मौसम में भारत के कई हिस्सों में हवाई यातायात सेवाएं प्रभावित होती हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून, पटना, रायपुर जैसे शहरों से सुबह में उड़ने वाले विमान अक्सर विलंब से संचालित होते हैं और नागरिकों को परेशानी होती है.

rajeev pratap rudy sansad tv
राजीव प्रताप रूड़ी

By

Published : Dec 1, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : देश के लाखों यात्री जो हवाई सफर करते हैं उनकी परेशानी को आज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने संसद में उठाया. उन्होंने बताया कि सुबह में लो विजिबिलिटी के कारण कई शहरों से उड़ानों के संचालन में देरी होती है. उन्होंने कहा कि उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में विलंब के अलावा कई लोग दिल्ली में जमा होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की परियोजना को स्वीकृत करे.

दिलचस्प तथ्य है कि बिहार की सारण सीट से भाजपा सांसद रूड़ी एक ट्रेंड पायलट भी हैं. उन्होंने शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोक सभा में शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखी.

रूड़ी ने कहा कि विमानों के आगमन-प्रस्थान में देरी के पीछे मुख्य कारण एयरपोर्ट्स पर ठंड के मौसम में तकनीकी व्यवस्था का न होना है. उन्होंने कहा कि देश के लाखों पैसेंजर्स को देरी का खामियाजा उठाना पड़ता है.

लोक सभा में राजीव प्रताप रुडी का बयान

यह भी पढ़ें-BJP सांसद को फ्लाइट में 'पायलट' की ड्रेस में देख हैरान हुए मारन, शेयर किया किस्सा

उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना से अगले तीन महीनों में उड़ने वाले विमान विलंब से संचालित होंगे. ऐसे में पटना में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-भाजपा के रूडी ने उड़ाया प्लेन, कांग्रेस के पायलट को लाए जोधपुर

रूड़ी ने कहा कि बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग लंबे समय से सरकार के पास लंबित है. उन्होंने कहा कि पटना में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने पर दक्षिण एशिया भी लाभान्वित होगा.

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार का रवैया

गत 22 नवंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के संबंध में कहा था कि ओडिशा के पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का विस्तार राज्य सरकार की ओर से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के बाद शुरू होगा.

अक्टूबर, 2021 में सिंधिया ने भारत सरकार की आरसीएस-उड़ान (क्षेत्रीय संपर्क योजना- उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था.

इससे पहले जुलाई, 2019 में पीएम मोदी ने ईटानगर में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. प्रधानमंत्री ने होलांगी के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधारशिला रखी थी.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details