दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति' - employment opportunities

नीति आयोग (NITI Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, वित्त मंत्री ने जिन नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की है, ये योजनाएं न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को गति देंगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगी.

राजीव कुमार
राजीव कुमार

By

Published : Jun 29, 2021, 8:36 AM IST

नई दिल्ली :नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar) ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री (Finance Minister) ने जिन नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा (Announcement of new stimulus measures) की है, उससे न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में तेजी (accelerating the revival of the economy) आएगी बल्कि रोजगार के अवसर भी (Employment opportunities will also increase) बढ़ेंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कोरोना वायरस (corona virus) से आहत अर्थव्यवस्था को सहारा (Support to economy hurt by corona virus) देने के लिये लघु और मझोले उद्योगों को सरकारी गारंटी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य क्षेत्र को अतिरिक्त कोष देने, पर्यटन एजेंसियों और टूरिस्ट गाइडों को कर्ज (loan to tourist guides) तथा पांच लाख विदेशी पर्यटकों को शुल्क मुक्त वीजा (Duty free visa to five lakh foreign tourists) जैसे उपायों की घोषणा की.

पढ़ें-सरकार ने दिया 6.29 लाख करोड़ का राहत पैकेज : वित्त मंत्री

कुमार ने ट्विटर पर लिखा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्ज सुविधाओें को सुगम बनाने, आपात ऋण सुविधा (आपात ऋण गारंटी योजना) के विस्तार और अन्य उपायों जैसी नई घोषणांए की. ये योजनाएं न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को गति देंगी, बल्कि रोजगार के अवसर (employment opportunities) भी बढ़ाएंगी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details