दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजीव कुमार अगले सीईसी नियुक्त, 15 मई को संभालेंगे प्रभार - मुख्य चुनाव आयुक्त न्यूज़

राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं. दो सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे.

राजीव कुमार अगले सीईसी नियुक्त
राजीव कुमार अगले सीईसी नियुक्त

By

Published : May 12, 2022, 1:46 PM IST

Updated : May 12, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्ली:निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बृहस्पतिवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे. निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है.

अधिसूचना सार्वजनिक करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कुमार को शुभकामनाएं दीं. बता दें, राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं. दो सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे. 19 फरवरी 2025 को राजीव कुमार का 65वां जन्मदिन है. संविधान के मुताबिक, निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या फिर 65 साल की उम्र तक होता है.

भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा के दौरान राजीन कुमार ने केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और बिहार/झारखंड के अपने राज्य संवर्ग में काम किया है. बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की शैक्षणिक डिग्री हासिल करने के बाद राजीव कुमार को सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक कार्य अनुभव है. प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के उपयोग और अधिक पारदर्शिता, वितरण की दिशा में मौजूदा नीति व्यवस्था में संशोधन लाने के लिए उनकी गहरी प्रतिबद्धता है.

राजीव कुमार फरवरी 2020 में वित्त सचिव, भारत सरकार के रूप में सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद उन्हें अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 को कार्यालय छोड़ने तक अध्यक्ष सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के रूप में नियुक्त किया गया. राजीव कुमार 2015 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी भी रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details