नई दिल्ली :राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ओलंपिक (PM Modi Olympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन का जिक्र किया और ट्वीट कर लिखा, 'पुरुष और महिला हॉकी टीम के असाधारण प्रदर्शन ने हमारे पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है.'
उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति एक नए सिरे से रुचि जाग रही है जो पूरे भारत में उभर रही है. यह आने वाले समय के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर (Major Dhyan Chand) रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त होते रहे हैं. मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने लिखा कि लोगों की भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न (Major Dhyan Chand Khel Ratna) पुरस्कार कहा जाएगा!
उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद भारत (Major Dhyan Chand India) के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.
क्या है पुरस्कार
राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत साल 1991 में हुई थी. पुरस्कार किसी खिलाड़ी के पूरे साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर गत लगभग तीन दशकों से दिया जा रहा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद के नाम से जाना जाएगा. अभी तक खेल रत्न अवॉर्ड के विजेता को सम्मान में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार मिलता आ रहा है.
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से गठित एक समिति खेल रत्न अवॉर्ड के संबंध में फैसला लेती है. खिलाड़ियों की सफलताओं का सम्मान और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप हर साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान दिया जाता है.
साल 2020 में दिए गए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-
क्रिकेटर रोहित शर्मा
वनडे मैच प्रारूप में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके नाम वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) का भी रिकॉर्ड है.