दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका जाएंगे अभिनेता रजनीकांत - अभिनेता धनुष

अभिनेता रजनीकांत (actor Rajinikanth) मेडिकल चेकअप (medical check-up) के लिए अमेरिका जाएंगे. महामारी के कारण उन्होंने केंद्र सरकार से यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

रजनीकांत
रजनीकांत

By

Published : Jun 14, 2021, 4:03 PM IST

चेन्नई : रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता रजनीकांत (actor Rajinikanth) मेडिकल चेकअप (medical check-up) के लिए अमेरिका जाएंगे. वह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ 20 जून को विशेष विमान (special fligh) से अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं.

महामारी के कारण उन्होंने केंद्र सरकार से यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने यात्रा की इजाजत दे दी है.

रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष (actor Dhanush ) अपनी पत्नी और बेटों के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए पहले से ही यूएसए में हैं. तो, यह अमेरिका में रजनीकांत और उनके परिवार के लिए एक मिनी-गेट टुगेदर (mini-get together) होने जा रहा है.

पढ़ें - यादों में सुशांत... एक साल बाद भी मौत की गुत्थी अनसुलझी

अन्नात्थे फिल्म में कर रहे हैं काम

फिलहाल रजनीकांत अन्नात्थे फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से कुछ महीने पहले पूरी हुई गई थी, लेकिन अभिनेता ने अभी तक फिल्म में अपने दृश्यों की डबिंग नहीं की है, और भारत लौटने के बाद वह फिर से ड्यूटी पर लौट आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details