दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी समेत टीएमसी के पांच पूर्व नेता आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें तीन विधायक शामिल हैं.

राजीब बनर्जी
राजीब बनर्जी

By

Published : Jan 30, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा भले ही स्थगित हो गया हो, मगर दिल्ली में बैठकर ही शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है.

कोलकाता से विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के तीन बागी विधायकों सहित पांच नेता गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं.

राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के पांचों नेताओं को कोलकाता से शाम चार बजे की विशेष फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचे. इसके बाद सभी नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए.

पढ़ें- दिल्ली में अमित शाह से मिले राजीब बनर्जी और अन्य पूर्व टीएमसी नेता

इन नेताओं में ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीब बनर्जी, प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया प्रमुख हैं. इनके अलावा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

Last Updated : Jan 30, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details