भोपाल। राजगढ़ जिले में नातरा प्रथा के चलते एक 14 साल की नाबालिग की जान चली गई. बच्ची का बचपन में रिश्ता तय किया गया था. बच्ची के परिजनों के मुताबिक गरीबी के चलते किशोरी का रिश्ता बचपन में ही तय कर दिया था, लेकिन यह भी तय किया गया था कि बच्ची को बालिग होने पर ही विदा किया जाएगा. लेकिन ससुराल पक्ष बच्ची को 14 साल की उम्र में ही ले जाने का दवाब बनाने लगे. दो दिन पहले गाड़ी में भरकर करीब 25 लोग आए और बहू को ले जाने का दवाब बनाने लगे. उन्होंने जाते-जाते धमकी भी दी कि यदि 2 दिन में बेटी को नहीं भेजा तो जीने लायक नहीं छोड़ेंगे. ससुराल पक्ष की धमकी से डर कर बच्ची ने आत्महत्या कर ली. उधर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला:पीड़ित परिवार राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के देहरी जागीर गांव का रहने वाला है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ''गरीबी के चलते बच्ची का 3 साल की उम्र में नातरा प्रथा के तहत विवाह तय किया गया था, लेकिन बाद में यह शादी टूट गई. बेटी की शादी 11 साल की उम्र में नातरा प्रथा के तहत अपने दो परिचित कमल सिंह और बने सिंह के माध्यम से राजस्थान के गोपाल खो गांव में रहने वाले बब्लू से कर दी थी. शादी के समय बेटी के ससुराल वालों ने चांदी के कड़े, करदोना आदि दिए थे. शादी के वक्त तय किया गया था कि लड़की के बालिग होने पर ही उसकी विदाई की जाएगी. उस समय बेटी के ससुराल वाले इसके लिए तैयार थे. शादी के तीन साल बाद लड़की जैसे ही 14 साल की हुई तो वे बहू को ससुराल भेजने का दवाब बनाने लगे. जब परिजनों ने इसके लिए मना किया तो उन्होंने गांव में आग लगाने की धमकी दी. पिछले दिनों गाड़ी में भरकर 20 से 25 लोग पहुंचे और बच्ची को ले जाने का दवाब बनाने लगे. नहीं भेजा तो दो दिन में भेजने की धमकी देकर चले गए. इसके एक दिन बाद उन्होंने चिट्ठी भेजकर फिर धमकी दी. ससुराल पक्ष की लगातार धमकियों से तनाव में आई बच्ची ने आत्महत्या कर ली.''