दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल - viral video before death

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खरिकाडीह में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से मारे गए राजेश का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो मौत से थोड़ी देर पहले का है. पढ़ें पूरी खबर...

प्यार करने की मिली सजा
प्यार करने की मिली सजा

By

Published : Jul 29, 2021, 6:45 PM IST

मुजफ्फरपुर : प्यार करने की ऐसी मिली सजा की प्रेमी अपनी जान से हाथ धो बैठा. यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर (muzaffarpur of bihar) की है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने धुनाई कर डाली. प्रेमिका के घर के सामने पोल में बंधा प्रेमी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों के सिर पर खून सवार था. वह कुछ सुन ही नहीं रहे थे. एक शख्स 16 सेकेंड में आठ बार डंडे से वार करता है और प्रेमी राजेश वहीं पर गिर जाता है.

प्रेमी की मौत (death of lover) से पहले का वीडियो मुजफ्फरपुर में तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि खरिकाडीह में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी राजेश का है, जिसे लड़की के परिजनों द्वार पोल में बांधकर पिटाई की जा रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गांव के कुछ लोग खड़े हैं. राजेश को पोल से बांधकर रखा गया है.

प्रेमी की मौत से पहले का वायरल वीडियो

गांव का कोई बुजुर्ग आता है. उसके बारे में पूछता है, तो बताया जाता है कि पानापुर के चौधरी जी का भतीजा है. इसके बाद भी कुछ बातचीत होती है. फिर वह बुजुर्ग वहां से चला जाता है. बुजुर्ग के जाने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी जाती है. एक शख्स बांस का डंडा लिए हुए है. 16 सेकेंड में उस पर आठ बार वार करता है. राजेश मदद के लिए पुकारता है. किसी को चाचा कहकर बचाने के लिए कहता है, लेकिन वह शख्स मारते रहता है. फिर क्या था... राजेश वहीं पर गिर जाता है. इसके बाद भी उसकी पिटाई की जाती है.

पोल से बंधा प्रेमी

पढ़ें :वैक्सीन लेने के बाद बोले लालू, मोदी राज में पीछे चला गया देश

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गांव के ही किसी युवक द्वारा बनाया गया है, जो बाद में वायरल कर दिया गया. वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया है कि उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद हत्या कर दी गई. माना जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस के लिए मामले को सुलझाना आसान हो गया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

प्रेमी की पिटाई करता शख्स

बता दें कि मुजफ्फरपुर के पानापुर में प्रेमी को घर पर बुलाकर प्रेमिका के परिवारवालों ने हत्या (Killed Lover) कर दी. प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर प्रेमी की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, पानापुर का रहने वाला 22 वर्षीय युवक देर शाम पटना जाने की बात कहकर अपने प्रेमिका के घर खरिकाडीह पहुंच गया. जहां प्रेमिका के परिजनों द्वारा उसको पकड़कर सारी रात एक पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. इस पिटाई में प्रेमिका के घरवालों ने राजेश की गर्दन भी तोड़ दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details