जयपुर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में गुरुवार को सुबह भारतीय सेना की पोस्ट पर आतंकियों के आत्मघाती हमले (terrorist encounter in Jammu and kashmir) को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के भी 6 जवान घायल हुए थे, जिनमें से 3 शहीद हो गए हैं. शहीद होने वालों में राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad of Jhunjhunu martyr) भी शामिल हैं. राजेंद्र प्रसाद झुंझनू के ग्राम-मालिगोवन, पीओ-काशीम पुरा के रहने वाले थे. शहीद राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही मदुरै के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और फरीदाबाद हरियाणा निवासी राइफलमैन मनोज कुमार भी शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद झुंझनू के ग्राम-मालिगोवन, पीओ-काशीम पुरा के निवासी थे. शहीद राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही मदुरै के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी राइफलमैन मनोज कुमार भी शामिल हैं..