झुंझुनूं. नाटकीय घटनाक्रम के बीच शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया. माना जा रहा है कि लगातार बयानबाजी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कदम उठाया है. इधर बर्खास्तगी के आदेश के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब सरकार अल्पमत में थी, तब उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सरकार को बचाने का काम किया था. पूरे 5 साल तक जनता से जुड़े जिन मुद्दों को लेकर वह सरकार के साथ रहे, उन उद्देश्यों पर फिलहाल काम नहीं हो रहा है. इससे पहले विधानसभा में शुक्रवार को राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर चिंता जताते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों से मणिपुर की जगह राजस्थान की चिंता करने का आग्रह किया था.
सचिन पायलट के साथ आने पर यह कहा : उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट के साथ आने को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि राजेश पायलट के दौर से वे पायलट परिवार के साथ हैं. जब भी उन्हें जो सही और उचित लगा, उस बात को उन्होंने रखा है. भविष्य में सरकार के साथ बने रहने को लेकर उन्होंने कहा कि यह भविष्य पर निर्भर करेगा. सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर उनका कहना था कि मुझे जो कुछ सही लगा, मैंने वही किया. जब मुझे लगा पायलट साहब के साथ ठीक नहीं हो रहा है, तो मैंने उस बात को भी रखा. मुझे महिलाओं के विषय पर लगा, तो मैंने कहा. इससे पहले युवाओं को लेकर भी जब मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं हो रहा है, तो मैंने वह बात भी की. मंत्री गुढ़ा बोले कि अब मुझे लग रहा है कि भ्रष्टाचार हो रहा है, तो मैंने उसकी भी बात की है.