शिमला : हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ ली. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर मलिमथ ने दिलवाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि गोवा और हिमाचल के लोगों में जो चीज कॉमन है, वह अतिथि सत्कार है. गोवा के लोग जितना अतिथियों का स्वागत करते हैं, हिमाचल के लोग भी उतना ही स्वागत करते हैं. गोवा की स्वतंत्रता में हिमाचल के भी कुछ वीरों का सहयोग है. उन्होंने कहा कि वह उन वीरों के बारे में भी और अधिक जानने की कोशिश करेंगे.
राज्यपाल ने कहा कि मेरे खुद के कोई मुद्दे नहीं हैं. मैं प्रदेश सरकार के साथ पूरा सहयोग करूंगा. यहां की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.