शिमला:बीजेपी ने एक बार फिर डॉक्टर राजीव बिंदल को हिमाचल बीजेपी की कमान सौंप दी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को नियुक्ति पत्र जारी किया है. इसके अलावा हिमाचल बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा को बदलकर दिल्ली का संगठन मंत्री बनाया गया है. वहीं, हिमाचल बीजेपी के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सिद्धार्थन को सौंपी गई है. आरएसएस के लिए समर्पित सिद्धार्थन लंबे समय तक दिल्ली में भाजपा के संगठन महामंत्री के तौर पर काम करने का अनुभव रखते हैं. उन्हें अब हिमाचल भेजा गया है. दो दशक तक सिद्धार्थन ने दिल्ली में काम किया है. अब उन्हें हिमाचल प्रदेश भेजा गया है. हिमाचल के संगठन महामंत्री पवन राणा अब दिल्ली में ये जिम्मेदारी निभाएंगे. सिद्धार्थन ने दिल्ली में संगठन महामंत्री रहते हुए कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए सक्रियता से योगदान दिया था. आरएसएस के भीतर सिद्धार्थन अपनी संगठन क्षमता के लिए जाने जाते हैं. हिमाचल में उनकी पहली परीक्षा नगर निगम चुनाव में होगी. उसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव उनकी अगली परीक्षा होगी. सिद्धार्थन मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं.
हिमाचल के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप के इस्तीफे लेकर 2 दिनों से चर्चाओं का माहौल गर्म था. वहीं, आज BJP आलाकमान द्वारा डॉ. राजीव बिंदल को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल धूमल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया था. करीब दो साल तक विधानसभा का अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें हिमाचल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वे जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2020 तक हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष रहे.